Missing student Koderma: कोडरमा में 24 घंटे से लापता नाबालिग छात्र का शव झाड़ियों से बरामद, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की

Anjali Kumari
3 Min Read

Missing student Koderma

कोडरमा। कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत राजारायडीह गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 24 घंटे से लापता 13 वर्षीय नाबालिग छात्र का शव उसके घर के पास झाड़ियों से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद इलाके में आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया, वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मृतक की पहचान प्रकाश राणा के पुत्र अभिनंदन कुमार के रूप में हुई है, जो आठवीं कक्षा का छात्र था।

शौच के लिए निकला, फिर नहीं लौटा

परिजनों के अनुसार, अभिनंदन कुमार सोमवार सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने पहले अपने स्तर पर गांव और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बच्चा चोरी की घटनाओं को देखते हुए परिजन काफी भयभीत हो गए। इसके बाद उन्होंने मरकच्चो थाना में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खोजबीन शुरू की।

झाड़ियों में मिला शव, गांव में मचा हड़कंप

सोमवार देर शाम तक पुलिस और ग्रामीणों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी बच्चे की तलाश जारी रखी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मंगलवार सुबह जब गांव के कुछ लोग तालाब की ओर जा रहे थे, तो उनकी नजर झाड़ियों में पड़े एक शव पर पड़ी। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अभिनंदन कुमार के रूप में की।

सड़क जाम, कार्रवाई की मांग

नाबालिग का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल, मौत के कारणों की जांच की जा रही है और हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article