Fake cough syrup: नकली कफ सिरप के खिलाफ मंत्री इरफान सख्त, अगर बेचते हुए पकड़े गए तो…जीना दुश्वार करेंगे

2 Min Read

Fake cough syrup:

रांची। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नकली और एक्सपायरी दवाइयों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि “किसी भी हॉस्पिटल या मेडिकल दुकान में नकली दवाइयां, एक्सपायरी दवाइयां या कोडीनयुक्त कफ सिरप पाई गई, तो उनका जीना दुश्वार कर दूंगा। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।”

स्थानीय लोगों ने दी स्वास्थ्य मंत्री को सूचनाः

जानकारी के अनुसार रांची और आसपास के इलाकों में कई दवा माफियाओं ने नकली दवाइयों और कफ सिरप को भूमिगत रूप से फेंककर छिपाने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों ने जब इस संदिग्ध गतिविधि को देखा, तो तत्काल स्वास्थ्य मंत्री को इसकी सूचना दी।
मंत्री ने तुरंत त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर भेजने और जांच का आदेश दिया।

डॉ. अंसारी ने कहा कि “यह पता लगाया जाए कि यह कफ सिरप किस कंपनी की है, किसने इसे यहां फेंका और यह बाजार में कैसे पहुंची। मंत्री ने कहा कि मामले में दोषियों की पहचान कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।”

..तो दुकान होगी सीलः

राज्य में नकली दवाओं और नशे के रूप में उपयोग हो रही कफ सिरप की बिक्री पर मंत्री ने सभी मेडिकल दुकानदारों को आगाह करते हुए कहा कि “अगर किसी दुकान में नकली या नशे की कफ सिरप पाई गई, तो दुकान तुरंत सील की जाएगी और संचालक को जेल भेजा जाएगा।”
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह सिर्फ कानून का मामला नहीं, बल्कि जनता की सेहत से जुड़ा गंभीर अपराध है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Cough syrup advice: बच्चों को कफ सिरप कब दें और कब नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय


Share This Article
Exit mobile version