Medical counselling: तीसरे राउंड के लिए MBBS में 20 व BDS में 173 सीटें खाली [Medical counselling: 20 seats in MBBS and 173 seats in BDS are vacant for the third round]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

आज जारी होगा सीट अलाटमेंट अपडेट

रांची। राज्य के मेडिकल कालेजों में स्टेट कोटा के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस कोर्स में नामांकन जारी है। इसमें झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, जेसीईसीईबी की ओर से तीसरे राउंड की प्रक्रिया चल रही है।

दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के बाद सरकारी व गैरसरकारी कालेजों में रिक्त सीटों की अपडेट सूची जारी कर दी गई है।

कुल 378 सीटें खाली हैं राज्य में:

इसके तहत राज्य के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस कोर्स में कुल 378 सीटें रिक्त हैं। जिसमें से एमबीबीएस की कुल 20 सीटें रिक्त हैं। इसमें राज्य के 6 सरकारी कॉलेजों में 17 सीटें रिक्त हैं। वहीं बीडीएस की 173 सीटें रिक्त हैं।

बीएचएमएस में 185 सीटें हैं। तीसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा। वहीं स्ट्रे वैकेंसी राउंड 19 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा।

बीएचएमएस में 185 सीटें खाली :

रिम्स डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 5 सीट रिक्त हैं। वहीं अवध डेंटल कॉलेज जमशेदपुर में 64 सीट, हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल हजारीबाग में 68 सीट, वनांचल डेंटल कॉलेज गढ़वा में 36 सीट रिक्त हैं।

वहीं बीएचएमएस संस्थानों में गवर्नमेंट होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज गोड्डा में 14 सीट, देवकी महावीर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज गढ़वा में 35 सीट, मां कलावती होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में 85 सीट, लक्ष्मी चंद्रवंशी होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में 51 सीट रिक्त हैं।

इसे भी पढ़ें

Jharkhand NEET UG Counselling 2024: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं