Law and Order in Ranchi: जब बाइक पर सवार होकर विधि-व्यवस्था का जायजा लेने निकले DC-SSP [When DC-SSP went out on a bike to inspect the law and order situation]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

Law and Order in Ranchi:

रांची। रांची में भक्ति, प्रेम, श्रद्धा और आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर DC मंजूनाथ भजंत्री एवं DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने शहर के विभिन्न स्थलों से निकलने वाले रामनवमी जुलुस का मुआयना किया और व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारी बाइक पर सवार होकर निरीक्षण करते दिखे।

Law and Order in Ranchi: सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः

जिला प्रशासन की पूरी टीम ने रामनवमी जुलुस के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिससे राम भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। खासतौर पर महिला एवं पुलिस बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी ताकि जुलूस के रास्ते में सुरक्षा बनी रहे। सुबह से ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रमुख जिम्मेदारियां संभालते हुए जुलुस के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे।

मार्ग को सुगम बनाने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी, ताकि जुलूस को सुगमता से तपोवन मंदिर तक पहुंचाया जा सके। रामनवमी के जुलूस के रास्ते में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही थी ताकि कोई अव्यवस्था न हो। DC मंजूनाथ भजंत्री द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही थी और सभी संबंधित अधिकारियों को ऑन स्पॉट निर्देश दिए जा रहे थे।

Law and Order in Ranchi: मुस्लिम समाज ने फूलों की वर्षा कर स्वागत कियाः

रामनवमी का पर्व प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बनकर उभरा, जब मुस्लिम समुदाय ने रामनवमी झांकी में फूलों की वर्षा कर राम भक्तों को बधाई दी और एक दूसरे को गले लगाकर भाईचारे की मिसाल पेश की।

रामनवमी के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति, महावीर मंडल रांची महानगर, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी एवं अन्य धार्मिक संगठनों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा. इन समितियों के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने पिछले कई सप्ताह से इस आयोजन को शांतिपूर्वक और भव्य बनाने के लिए निस्वार्थ कार्य किया। जिला प्रशासन ने इन सभी समितियों को धन्यवाद दिया और उनके योगदान की सराहना की।

इसे भी पढ़ें

Ramlala’s Surya Tilak: रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक हुआ, ललाट पर 4 मिनट पड़ीं किरणें 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं