झारखंड को आज मिलेगी एक और नर्सिंग कॉलेज की सौगात

IDTV Indradhanush
2 Min Read

थोड़ी ही देर में पीएम मोदी करेंगे घोषणा

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को एक और नर्सिंग कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं। रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा करने जा रहा हैं।

इसके साथ ही वह झारखंड में कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन भी करेंगे। राज्य की उप राजधानी दुमका में इस नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होगी।

प्रधानमंत्री गुजरात से ऑनलाइन दुमका में बीएससी नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। यह नर्सिंग कॉलेज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास स्थित ओल्ड एएन छात्रावास परिसर में बनेगा।

इस नर्सिंग कॉलेज के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए धन राशि भी उपलब्ध करा दी है।

दो साल में कॉलेज का भवन के बनकर तैयार हो जायेगा। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू होगा। इसमें युवक-युवतियों को चार साल तक विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यहां 40 से 60 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें केवल वही प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने इससे संबंधित परीक्षा पास की हो। प्रशिक्षण के बाद सभी को सेवा के लिए तैयार किया जाएगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री सात जिलों में नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं की नींव रखेंगे। वह रांची के रिम्स और गढ़वा तथा पाकुड़ के जिला अस्पतालों में 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर बिल्डिंग का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।

साथ ही, गिरिडीह जिला अस्पताल में 100 बेड के क्रिटिकल केयर बिल्डिंग की नींव रखी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

राज्य का नवनिर्माण होना चाहिए नेताओं का मकसद : सुदेश महतो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं