Ghatsila by-election:
घाटशिला। घाटशिला उपचुनाव के बीच झामुमो (JMM) परिवार में मतभेद की अफवाहों पर विक्टर सोरेन ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। घाटशिला सीट से टिकट वितरण को लेकर उठी अटकलों के बीच विक्टर ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने की दावेदारी नहीं की थी। मीडिया से बातचीत में विक्टर सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह परिवार और पार्टी के बीच फूट डालने की साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “हम पार्टी के सिपाही हैं। हमारे लिए हेमंत भैया का निर्णय सर्वोपरि है। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, पूरी निष्ठा से निभाएंगे।” विक्टर ने मंत्री पद की अटकलों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। फिलहाल उनका पूरा ध्यान जनता की सेवा और पार्टी की जीत पर केंद्रित है।
विक्टर ने कहा
रामदास सोरेन की विरासत को लेकर विक्टर ने कहा कि घाटशिला की जनता सुमेश भैया के साथ खड़ी है। लोगों को भरोसा है कि उनके बड़े पिताजी के अधूरे काम पूरे होंगे। उन्होंने बीजेपी पर झूठी कहानियां फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “जनता जानती है सच्चाई क्या है, और झूठ ज्यादा दिन नहीं टिकता।” 11 नवंबर को घाटशिला में मतदान होना है, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस सीट पर मुकाबला झामुमो के सोमेश सोरेन और बीजेपी के बाबूलाल सोरेन के बीच है। झामुमो को भरोसा है कि जनता एक बार फिर सोरेन परिवार को ही अपना प्रतिनिधि चुनेगी।
इसे भी पढ़ें



