झामुमो दो दिनी महाधिवेशन 14 अप्रैल से [JMM two day convention from 14th April]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन की तिथि घोषित हो गई है। पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि खेलगांव स्थित इनडोर स्टेडियम में पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल को आरंभ होगा और समापन 15 अप्रैल को होगा।

दो दिवसीय बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति बनेगी। महाधिवेशन में झारखंड समेत बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम और तमिलनाडु से प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इन प्रांतों में झामुमो की सांगठनिक इकाइयां हैं। महाधिवेशन आरंभ होने के बाद केंद्रीय समिति भंग कर दी जाएगी।

60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्यः

पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है। 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 16 जनवरी से पूरे राज्य में पंचायत से लेकर जिला स्तर की कमेटियां भंग की जा चुकी है।

महाधिवेशन से पूर्व इसके गठन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। राज्य की सत्ता में शानदार तरीके से वापसी से स्पष्ट है कि पार्टी का संगठनात्मक दायरा बढ़ा है। महाधिवेशन में केंद्रीय समिति भंग की जाएगी और संचालन मंडली व अध्यक्ष मंडली गठित होगा। इस दो दिवसीय महाधिवेशन में लगभग 3900 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

पहले ही आरंभ हो जाएगा प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशनः

महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि महाधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन अप्रैल के पहले सप्ताह में ही आरंभ हो जाएगा, ताकि व्यवस्था बनाने में सहूलियत हो। 31 मार्च तक सदस्यता अभियान कर संगठन की इकाइयों का गठन करना है। 15 अप्रैल के बाद फिर से सदस्यता अभियान आरंभ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

जब तक हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदा है, राज्य को उसका हक मिलेगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं