विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने आयकर विभाग से मांगी जानकारी [Election Commission sought information from Income Tax Department in the matter of two PAN cards of MLA Shweta Singh]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Election Commission:

बोकारो। बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम पर दो पैन कार्ड होने के आरोपों की जांच अब चुनाव आयोग ने शुरू कर दी है। इस मामले में आयोग ने आयकर विभाग से औपचारिक रूप से जानकारी मांगी है।

यह कदम भाजपा नेता बिरंची नारायण द्वारा की गई शिकायत के आधार पर उठाया गया है। बिरंची नारायण ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक श्वेता सिंह के नाम पर दो पैन कार्ड है।

पहला पैन रामगढ़ जिले से जुड़ा है, जिसमें पिता के नाम के रूप में संग्राम सिंह दर्ज है, जबकि संग्राम सिंह वास्तव में श्वेता सिंह के पति हैं। वहीं, दूसरा पैन कार्ड गुड़गांव से जारी किया गया है, जिसमें पिता का नाम दिनेश सिंह लिखा गया है।

चुनाव आयोग ने इस मामले में स्पष्टता लाने के लिए आयकर विभाग को पत्र लिखकर पूछा है कि श्वेता सिंह के नाम पर वास्तव में दो पैन कार्ड हैं या नहीं। आयोग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है ताकि तथ्यों की पुष्टि की जा सके।

इसे भी पढ़ें

MLA Shweta Singh: आरोपों में घिरी कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ क्या मिला जांच में ?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं