सीएम हेमंत बोले-, बीजेपी को झंडा ढोनेवाला भी नहीं मिलेगा [CM Hemant said, BJP will not even get a flag bearer]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

डाल्टेनगंज। सीएम हेमंत सोरेन ने आज डाल्टेनगंज की चुनावी सभा में लोगों से कहा कि ये चुनाव समय से एक महीना पहले हो रहा है। हमारी सरकार को अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया। कहा कि इसके पीछे विपक्ष की साजिश है।

हेमंत ने कहा कि इनको लगा कि ये सरकार अगर लंबे समय तक रह गयी तो झारखंड में चुनाव लड़ना दूर बीजेपी को झंडा ढोने वाला भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, आपका यह अपार समर्थन और जोश दिखाता है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है।

सीएम ने आगे कहा कि विकास की योजनाओं को जब हमने सरकार आफके द्वार योजना के माध्यम से घर-घर पहुंचाना शुरू किया तो बीजेपी ने हमारी सरकार के लोगों को बहकाने का काम किया। हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची। लेकिन इसी बीजेपी के लोग आज बड़ी संख्या में जेएमएम में शामिल हो रहे हैं। कहा कि यही रफ्तार रही तो कुछ दिनों में बीजेपी को झंडा ढोने वाला नहीं मिलेगा।

घर बैठे मिलेंगे जाति और आय प्रमाण पत्रः

उन्होंने कहा कि जेएमएम की अगली सरकार में घर बैठे जाति और आय प्रमाण पत्र मिलेंगे। इसके लि किसी को ब्लाक या अंचल या उपायुक्त के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।

वोट खरीदना चाहती है बीजेपीः

सीएम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से बीजेपी और विपक्ष के लोगों को इतनी तकलीफ हुई कि इन्होंने इसी के जैसी योजना लाने की घोषणा कर दी। इनके घोषणा पत्र में कहा गया है कि महिलाओं को हर महीने 2100 देंगे। कहा कि ये योजना एक तरह से वोट खरीदना है। इनके पास इसकी कोई तैयारी नहीं है। फिर भी घोषणा कर दी।

कहा कि हमने कानून के तहत मंईय़ां सम्मान योजना की शुरुआत की है। सीएम ने आगे कहा कि दिसंबर में इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। इस योजना के जरिये हर घर में सालाना एक लाख रुपये पहुंचाने के काम करेंगे।
कहा कि जब 1000 देना शुरू किया तो हमारे बीजेपी के लोगों ने फिर से जुमला छेड़ दिया है। इनके मेनिफेस्टो में लिखा है ये सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीन 2500 देंगे।
कहा कि एक तरह से वो वोट खरीदना हुआ।

इसे भी पढ़ें

सिद्धो-कानो के वंशज औऱ हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू बीजेपी में शामिल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं