Jharkhand Assembly: झारखंड सरकार ने पेश किया 4,296 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट

Anjali Kumari
1 Min Read

Jharkhand Assembly:

रांची। झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4,296 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। यह बजट राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि यह अनुपूरक बजट उन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लाया गया है जो मुख्य बजट में शामिल नहीं हो सकीं या जिनके लिए अतिरिक्त धन की जरूरत महसूस की गई। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं। अनुपूरक बजट में यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकास कार्यों को गति देना और जरूरतमंद वर्गों को लाभ पहुंचाना है।

इसे भी पढ़ें 

Monsoon session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, पेश होगा अनुपूरक बजट


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं