Rape in Jamshedpur
जमशेदपुर। जमशेदपुर के धालभूमगढ़ प्रखंड के रघुनाथडीह गांव में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप पड़ोस में रहने वाले 50 वर्षीय शोभन मुंडा पर है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना सोमवार शाम की बताई जाती है। बच्ची के पिता ने मंगलवार को धालभूमगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुष्टि की कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी के खिलाफ धालभूमगढ़ थाना कांड संख्या 62 के तहत बीएनएस की धारा 64(2)f/65(2) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 में मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में तनाव है, जबकि पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्कता बढ़ाए हुए है।
