Woman Harassed in Ranchi: रांची में महिला को डायन बताकर कर रहें थे प्रताड़ित, 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

2 Min Read

Woman Harassed in Ranchi

रांची। विधानसभा थाना क्षेत्र के कुटे गांव में एक महिला को डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता कलावती देवी ने थाना में शिकायत देकर 14 लोगों को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि सावन महीने में उनके गोतिया पवन लोहरा की रिंग रोड के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव के कई लोगों ने उन पर पवन की मौत का दोष मढ़ते हुए उन्हें डायन कहकर परेशान करना शुरू कर दिया।

कलावती देवी के अनुसार

कलावती देवी के अनुसार, आरोपी उनके घर पहुंचे, गाली-गलौज की और हादसे के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया। आरोप है कि वे उसे जबरन इटकी थाना क्षेत्र के दरहा गांव स्थित एक भगत के पास ले गए, जहां रास्ते में भी बदसलूकी की गई। पीड़िता ने बताया कि यह प्रताड़ना लगातार जारी रही और 7 दिसंबर की सुबह कई लोग उनके घर में घुस आए। इस दौरान आरोपियों ने उनकी दिवंगत बुआ बुधो देवी का नाम लेकर दावा किया कि वह भूत बनकर उन्हें परेशान कर रही है और कलावती पर दबाव बनाया गया कि वह “भूत को वापस करे”, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस की जांच शुरू

मामले की जानकारी मिलने पर विधानसभा थाना पुलिस ने डायन-प्रताड़ना प्रतिरोध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version