Katihar Sadar Hospital
कटिहार, एजेंसियां। कटिहार के सदर अस्पताल में गंभीर चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें मातृ-शिशु बिल्डिंग की छत पर इंस्टॉल किए गए एयर कंडीशनर यूनिट से लगभग 10 लाख रुपये के कॉपर वायर गायब हो गए। चोरी के कारण एक महीने तक पूरे बिल्डिंग की एयर कंडीशनिंग सेवा ठप रहने की संभावना है।
लेबर वार्ड सहित बिल्डिंग की AC व्यवस्था प्रभावित
एसएनसीयू, लेबर वार्ड सहित पूरे बिल्डिंग की AC व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। घटना में चोरों ने सुरक्षित माने जाने वाले छत क्षेत्र में चढ़कर AC इक्विपमेंट और महंगे कॉपर वायर निकाल लिए।
मेंटेनेंस कंपनी के सुपरवाइजर ने इस चोरी के लिए अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है, और पुलिस व संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
