Newborn head found:
पलामू। झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई है। गुरुवार की देर शाम टेढ़वा पुल श्मशान घाट के पास एक नवजात शिशु का कटा सिर बरामद किया गया। सिर तो मिला, लेकिन धड़ अब तक गायब है, जिसके चलते पुलिस और स्थानीय लोग दोनों हैरान हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कटे सिर को कब्जे में लेकर आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी धड़ का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि बरामद सिर करीब तीन से चार दिन के नवजात का है।
अंधविश्वास की आशंका
श्मशान घाट के पास इस तरह की घटना से बलि या अंधविश्वास की आशंका भी जताई जा रही है। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इलाके के सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछले कुछ दिनों में किन परिवारों में बच्चों का जन्म हुआ है और क्या उनमें से कोई नवजात लापता है। उन्होंने कहा, “घटना बेहद गंभीर है। अंधविश्वास या बलि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है।”
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बरामद सिर को सुरक्षित रख लिया है और बताया कि जैसे ही धड़ बरामद होगा, शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और फिर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस रहस्यमयी घटना ने पूरे मेदिनीनगर में दहशत और अंधविश्वास की चर्चा को जन्म दे दिया है। टेढ़वा पुल के आसपास के लोग अब भी भय और असमंजस के माहौल में हैं, जबकि पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें



