Meat smuggling case:
रांची। राजधानी रांची के लोअर बाजार इलाके में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 क्विंटल से अधिक प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है।
चेकिंग के दौरान ट्रक से मिला प्रतिबंधित मांसः
रांची एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस एकत्र किया गया है और इसे ट्रक के जरिए राज्य से बाहर भेजने की तैयारी चल रही है। सूचना की पुष्टि होते ही सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
खेलगांव के पास धराया ट्रकः
टीम ने खेलगांव के पास एक ट्रक को रोका, जिसमें प्रतिबंधित मांस लदा हुआ था। पूछताछ में मिले सुराग के बाद पुलिस ने लोअर बाजार क्षेत्र में छापेमारी कर दो और लोगों को गिरफ्तार किया, जो ट्रक में मांस लोड कर रहे थे।
कोलकाता भेजा जा रहा मांसः
पुलिस ने मौके से एक बड़ा ट्रक और एक छोटा वाहन जब्त किया। वेटनरी डॉक्टरों की जांच में यह मांस प्रतिबंधित होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में सामने आया कि यह पूरा माल कोलकाता भेजा जाना था और इस नेटवर्क में कई लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश जारी है।
इसे भी पढ़ें
Banned meat Truck seized: रांची के आजाद बस्ती से प्रतिबंधित मांस लदे दो ट्रक जब्त, पुलिस अलर्ट



