Latehar bribery scandal:
लातेहार। झारखंड के लातेहार में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कार्यालय के बड़ा बाबू संतोष सिंह को 65 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता संतोष पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने एसीबी को बताया था कि बड़वागड़हा पंचायत में दो वर्ष पहले पूर्ण हो चुके कार्य का टाइम एक्सटेंशन काटने के लिए संतोष सिंह ने 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
समाहरणालय परिसर में हड़कंप:
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की पलामू प्रमंडल टीम ने जाल बिछाया और दंडाधिकारी व स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी के साथ ही समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी दफ्तर छोड़कर भागने लगे। एसीबी ने संतोष सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई की पूरे जिले में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसी सख्त कार्रवाइयां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मददगार साबित होंगी।
इसे भी पढ़ें



