Dhanbad ED Raid:
धनबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार तड़के कोयला कारोबार से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोल कारोबारी एल.बी. सिंह से जुड़े 18 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की। देव बिला क्षेत्र समेत धनबाद के कई इलाकों में यह कार्रवाई चल रही है। जांच एजेंसी को संदेह है कि कोयला कारोबार से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और संभावित अवैध लेनदेन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, जिसके मद्देनजर यह व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है।
ईडी टीम को रोकने की कोशिश, पालतू कुत्ता छोड़ा गया:
सूत्रों के मुताबिक, जब ईडी की टीम एल.बी. सिंह के आवास पहुंची, तो परिवार के कुछ सदस्यों ने टीम को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। इसी दौरान घर का पालतू कुत्ता भी ईडी अधिकारियों की ओर छोड़ दिया गया। हालांकि सुरक्षा बलों ने तुरंत स्थिति को काबू में कर लिया और तलाशी प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाई गई।
डिजिटल दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच:
ईडी अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक लेनदेन विवरण और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। यह कार्रवाई कोयला कारोबार से होने वाले संभावित काले धन, बोगस कंपनियों के माध्यम से किए गए लेनदेन और अन्य वित्तीय गड़बड़ियों के सुराग तलाशने पर केंद्रित है।
पूरे दिन जारी रह सकता है अभियान:
तलाशी के दौरान भारी सुरक्षा तैनात की गई है, और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अनुमान है कि छापेमारी प्रक्रिया पूरे दिन चल सकती है, क्योंकि कई जुड़े प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों के ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई की जा रही है। यह कदम ईडी की कोयला कारोबार मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।



