झारखंडः गोली लगने से सिपाही की मौत, आनन-फानन में पहुंचे एसपी-डीएसपी [Jharkhand: Constable died due to bullet injury, SP-DSP arrived hurriedly]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

धनबाद। पूर्वी टुंडी स्थित CRPF कैंप में सोमवार सुबह एक सिपाही को गोली लग गई। उसे इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

राइफल की कर रहा था सफाईः

मृतक सिपाही की पहचान हवलदार नंदकिशोर सिंह के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर सिंह राइफल साफ कर रहे थे, तभी दुर्घटनावश गोली चल गई, जो उनके सिर पर लग गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP अजीत कुमार, DSP विधि व्यवस्था नौशाद आलम सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

इसे भी पढ़ें

CRPF जवान सल्फास खाकर की आत्महत्या

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं