World Economic Forum
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन विदेश दौरे पर हैं। गुरुवार को वे स्विट्ज़रलैंड के सबसे बड़े शहर ज्यूरिख पहुंचे। ज्यूरिख एयरपोर्ट पर भारतीय राजदूत मृदुल कुमार ने उनका स्वागत किया। सीएम हेमंत सोरेन 19 से 21 जनवरी तक दावोस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में भाग लेने गये हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि एंबेसडर मृदुल कुमार से मिलकर अच्छा लगा और वह WEF में झारखंड और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि उनका फोकस प्रकृति के साथ तालमेल और समावेशी विकास पर रहेगा।
सीएम के साथ गया है 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
सीएम के साथ 11 सदस्यीय झारखंड का प्रतिनिधिमंडल गया है, जो WEF में हिस्सा लेगा। इस मंच पर झारखंड सरकार राज्य की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक नीति, खनन, पर्यटन और सतत विकास से जुड़े एजेंडे को वैश्विक निवेशकों के सामने रखेगी। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभागीय सचिव भी शामिल हैं। मुख्य सचिव अविनाश कुमार, वित्त सचिव प्रशांत कुमार और खान सचिव अरवा राजकमल भी स्विट्जरलैंड गये हैं।
दावोस के बाद UK दौरा
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के समापन के बाद 21 जनवरी से प्रतिनिधिमंडल यूनाइटेड किंगडम (UK) रवाना होगा। वहां 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा। UK में पहले से मौजूद मंत्री सुदिव्य कुमार की टीम के साथ मिलकर यह प्रतिनिधिमंडल व्यापार, शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी सहयोग से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होगा इस दौरे का उद्देश्य झारखंड और भारत को वैश्विक मंच पर निवेश और सहयोग के अवसरों के लिए प्रस्तुत करना है।

