Dishom Guru: दिशोम गुरु के श्राद्ध कर्म में झारखंड प्रशासन की सतर्कता, 9 आईपीएस और 40 डीएसपी की तैनाती

Juli Gupta
2 Min Read

Dishom Guru:

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म 16 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा में आयोजित होने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। पिछले दाह संस्कार के दौरान हुई अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस प्रशासन

पुलिस प्रशासन ने इस मौके पर नेमरा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 9 आईपीएस अधिकारियों और 40 डीएसपी की तैनाती का फैसला लिया है। ये अधिकारी 14 से 16 अगस्त तक नेमरा में रहेंगे और उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के IG क्रांति कुमार गढ़देशी को रिपोर्ट करेंगे। तैनात किए गए अधिकारियों में DIG प्रियदर्शी आलोक और कमांडेंट किशोर कौशल जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के अलावा

सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए 12 से 17 अगस्त तक रामगढ़ जिले में 40 अतिरिक्त डीएसपी की तैनाती की गई है। पिछली बार शिबू सोरेन के दाह संस्कार के दौरान करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिससे आम लोगों और नेताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

इस बार श्राद्ध कर्म में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं ताकि आयोजन में कोई अव्यवस्था न हो और सब कुछ व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

इसे भी पढ़ें 

Hemant Soren: सीएम हेमंत आज नहीं मनायेंगे अपना 50वां जन्मदिन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं