Ghatsila by-election: चंपाई के पुत्र बाबूलाल सोरेन को बीजेपी ने दिया टिकट

Juli Gupta
1 Min Read

Ghatsila by-election:

जमशेदपुर। घाटशिला उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर जारी तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। बीजेपी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन पर ही बीजेपी ने दांव खेला है। पार्टी ने उन्हें टिकट दिये जाने का औपचारिक ऐलान कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव 2025 के लिए नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

घाटशिला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा हो गई है। बता दें कि बाबूलाल सोरेन ने 2024 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। जिसमें वह दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से हार गये थे। 11 नवंबर को घाटशिला में उपचुनाव होना है। 14 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। बताते चलें कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली हुई है।

इसे भी पढ़ें

Ghatsila by-election: सामाजिक समीकरण साधने में जुटी भाजपा, कुड़मी वोटरों पर फोकस

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं