जयराम महतो ने कुड़माली भाषा में ली शपथ, सीएम हेमंत और मथुरा महतो के छूये पैर [Jairam Mahato took oath in Kudmali language, touched the feet of CM Hemant and Mathura Mahato]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो चुका है। छठी विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सदन की कार्यवाही शुरू की। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।

इस दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो ने अपनी क्षेत्रीय भाषा कुड़माली में शपथ ली। बता दें कि शपथ लेने के बाद जयराम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक मथुरा महतो और मंत्री दीपिका पांडेय के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इसे भी पढ़ें

डुमरी विधायक जयराम महतो आतिशबाजी में झुलसे, इलाज कराने आये रांची

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं