JAC 11th result:
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी।
ऐसे चेक करें रिजल्टः
सबसे पहले जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं। “Class XI Examination – 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल कोड और रोल नंबर भरें। सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा। चाहें तो उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
20-22 मई को हुई थी परीक्षाः
जैक बोर्ड ने 11वीं की परीक्षा इस बार 20 मई से 22 मई 2025 के बीच 2 पालियों में आयोजित की थी। पहली पाली सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से हुई थी। इस परीक्षा में करीब 3.50 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। 11वीं की बोर्ड परीक्षा पांच विषयों में हुई थी, और यह पूरी तरह OMR शीट पर आधारित थी। पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 4 विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही स्कूल स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन भी किया गया था, जिसके लिए 10 अंक निर्धारित थे।
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स:
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
इसे भी पढ़ें
JAC 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 31 मई को, ऐसे करें चेक

