रामगढ़ में घूस लेते गोला थाने का दारोगा गिरफ्तार

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रामगढ़। रामगढ़ के गोला थाने का SI मनीष कुमार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। हजारीबाग एसीबी की टीम ने रामगढ़ जिला के गोला थाना में छापेमारी कर एसआई मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दारोगा मनीष कुमार केस डायरी मैनेज करने के नाम पर 15 हजार रुपये ले क रहा था। एसीबी की टीम ने उसे रंगेहांथ पकड़ा और अपने साथ हजारीबाग ले गई।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक गोला थाना क्षेत्र के कुम्हारदगा गांव निवासी सहदेव महतो से मनीष कुमार ने डायरी मैनेज करने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की थी।

सहदेव महतो ने पैसा न होने की बात कहते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया था। इसके बावजूद मनीष कुमार पैसे की बार-बार करता रहा।

अतत: परेशान होकर पीड़ित सहदेव ने मामले की जानकारी एसीबी को दी। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया। फिर बुधवार को रंगेहाथ मनीष कुमार को पैसे लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें

बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने और बारात का न्योता देने उनकी “ससुराल” से देवघर पहुंचे दो लाख श्रद्धालु

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं