IND vs SA Ranchi ticket counters:
रांची। भारत-साउथ अफ्रीका मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार दर्शकों को क्यूआर कोड युक्त टिकट मिलेंगे, जिससे स्टेडियम में प्रवेश में कोई परेशानी न हो। अब ऑनलाइन टिकट कटाने पर क्यूआर कोड वाला ई-टिकट मिलेगा, जिसे आप अपने मोबाइल पर दिखाकर सीधे प्रवेश कर सकेंगे। किसी भी काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जेएससीए के अधिकारियों का कहना है कि दर्शकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। स्टेडियम में 5 काउंटर से टिकट मिलने की संभावना है। इसकी तैयारी की जा रही है। 25 नवंबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो सकती है।



