Fake policeman: जामताड़ा में फर्जी पुलिस बन युवक का किया अपहरण, 24 घंटे में सकुशल बरामद

2 Min Read

Fake policeman:

जामताड़ा। जामताड़ा जिले के बिन्दापाधर थाना क्षेत्र में 14 जुलाई 2025 को एक युवक के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जिसमें खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को जबरन वाहन में बैठाकर अगवा किया गया। इस मामले में बिन्दापाधर थाना कांड संख्या 52/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता

जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर युवक को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीज अब्दुल उर्फ शेख गुलाम, पिता – अब्दुल रूउप, निवासी – पुकुरिया, वार्ड संख्या 2, रंजन बाजार, थाना दुबराजपुर, जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल), और इयार हुसैन उर्फ काला खान, पिता – अनारूल खान, निवासी – घाट गोपालपुर, थाना दुबराजपुर, जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों ने कबूल किया

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ग्रामीण क्षेत्रों में खुद को पुलिसकर्मी बताकर साइबर अपराधियों या उनके परिजनों को उठाते थे। इसके बाद वे उनसे फिरौती की मांग करते और मौके पर ही लूटपाट भी करते थे। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। वहीं अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और उनके तार कहां-कहां तक फैले हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें

Fake notes: पाकुड़ रथ मेला में नकली नोट के साथ धराई महिला, कर रही खरीदारी, पूछताछ जारी

Share This Article
Exit mobile version