Railway ultimatum: रेलवे के अल्टीमेटम के बाद हटने लगीं अवैध दुकानें

Anjali Kumari
1 Min Read

Railway ultimatum

चाईबासा। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत नोवामुंडी के बड़ाजामदा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर बने अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। रेलवे द्वारा पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन दुकानदारों के सहयोग न मिलने पर सख्ती बरती गई। इसके बाद मानवीय आधार पर एक–दो दिन की अतिरिक्त मोहलत देते हुए अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया।

रेलवे की सख्ती के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान हटाना शुरू कर दिया है। दुकानदारों का कहना है कि ठंड के कारण सामान समेटने में परेशानी हो रही है और अचानक कार्रवाई से उनकी रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से कुछ और समय देने की मांग की है। रेलवे अधिकारियों ने इस पर उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श करने की बात कही है। फिलहाल अतिक्रमित जमीन खाली कराने की प्रक्रिया जारी है।

Share This Article