हेमंत सरकार की नीति अच्छी रही तो करेंगे समर्थन – बोले जयराम महतो [If the policy of Hemant government is good then we will support it – said Jairam Mahato]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

गिरिडीह। पहली बार चुनाव जीत कर आए JLKM के जयराम महतो को शनिवार की शाम डुमरी के निर्वाची पदाधिकारी साहजाद ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। जयराम महतो जेएमएम प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी को 10, 945 वोट से हराने में सफल रहे।

जयराम महतो को जहां सबसे अधिक 94,496 वोट मिले, तो वही दूसरे स्थान पर मंत्री बेबी देवी ने 83551 वोट हासिल किया। जबकि आजसू की यशोदा देवी 35,890 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रही।

इधर प्रमाण पत्र लेने के बाद जयराम महतो ने कहा कि वो सिद्धांत के बल पर चुनाव लडे, और जीत दर्ज कराया। वो कहीं हेलीकॉप्टर से प्रचार में नहीं गए।

कहा कि हेमंत सरकार की नीति अच्छी रही, तो उनका समर्थन सरकार के साथ रहेगान हीं तो वे विपक्ष की राजनीति करने को तैयार है। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

झारखंड हाईकोर्ट से जयराम महतो को मिली अग्रिम जमानत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं