IAS officer Vinay Chaubey: झारखंड के IAS अधिकारी विनय चौबे शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार [Jharkhand IAS officer Vinay Chaubey arrested in liquor scam]

2 Min Read

IAS officer Vinay Chaubey:

रांची। शराब घोटाले मामले में एसीबी की टीम ने IAS विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। लंबी पूछताछ के बाद एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को लगभग 11 बजे IAS चौबे को उनके घर से अपने साथ ले गयी और पूछताछ कर रही थी। विनय चौबे उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव है और उनके कार्यकाल में कथित तौर पर शराब घोटाला हुआ। उनको गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उनके स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम बुलाई है।

IAS officer Vinay Chaubey: क्या है पूरा मामला?

यह मामला 2022 में झारखंड में बनी नई शराब नीति से जुड़ा है। आरोप है कि इस नीति में कुछ बदलाव ऐसे किए गए, जिससे छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट के लोगों को फायदा मिला। छत्तीसगढ़ के अधिकारी और व्यापारी मिलकर झारखंड में शराब की सप्लाई, काम करने वाले लोगों की व्यवस्था और होलोग्राम सिस्टम के ठेके हासिल किए। इससे राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान हुआ और अवैध कमाई हुई।

IAS officer Vinay Chaubey: छत्तीसगढ़ एसीबी ने दर्ज किया था एफआइआर

इस मामले में छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें विनय चौबे और कुछ अन्य अधिकारियों के नाम थे। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कई जगह छापा मारा और दस्तावेज जब्त किए। अब छत्तीसगढ़ की एसीबी ने झारखंड सरकार से विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मांगी है।

इसे भी पढ़ें

IAS Pooja Singhal: आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक नहीं रिजवान करेगा कोर्ट में पल्स अस्पताल का प्रतिनिधित्व

Share This Article
Exit mobile version