Road accident in Lohardaga:
लोहरदगा। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत कुंदो मैदान के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा भेजा।
मृतकों की हुई पहचानः
मामले को लेकर थाना प्रभारी रवी रंजन कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लोहरदगा निवासी कलाम अंसारी के पुत्र मिज़ान अंसारी, भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी लालू उरांव के पुत्र मुकेश उरांव, और फगुआ उरांव के पुत्र प्रकाश उरांव के रूप में की गई है।
घायलों को रांची रेफर किया गयाः
जोरी निवासी अबुल अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी और पंडरिया ग्राम निवासी फ़तलू उरांव के पुत्र गोविंदा उरांव गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें
Himachal bus accident: भूस्खलन में 18 यात्रियों की मौत, प्रशासन की चूक और राहत में देरी पर सवाल

