रांची-पटना रोड पर चुटूपालू घाटी में भीषण हादसा, एक की मौत

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रामगढ़। रांची – पटना रोड पर रामगढ़ के निकट चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की मौत की सूचना आ रही है।

यहां एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में पाइप लेकर जा रहे एक ट्रक से 5 गाड़ियां टकरा गईं।

इस हादसे में एक शख्स की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक ट्रक ने जिन पांच गाड़ियों को टक्कर मारी उनमें एक बस है, जबकि दो कार और दो बाइक शामिल है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं खबर लिखे जाने तक रास्ता बंद है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है।

इसे भी पढ़ें

टीएमसी नेता के घर छापेमारी करने गई एनआइए [NIA] की टीम पर हमला, एक अफसर घायल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं