हजारीबाग में देशभक्ति का जज्बा, बीएसएफ के 375 नवआरक्षकों ने ली शपथ

Anjali Kumari
2 Min Read

Hazaribagh BSF constables oath

हजारीबाग। हजारीबाग के बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल स्थित रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में शनिवार को भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। घने कुहासे और कड़ाके की ठंड के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 375 नवआरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली। पूरे समारोह में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, जहां बीएसएफ बैंड की धुन और ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।

करीब 44 सप्ताह के कठिन और अनुशासित प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद नवआरक्षकों ने कदम से कदम मिलाकर शानदार परेड प्रस्तुत की। पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी भव्य बना दिया। तिरंगे के नीचे ली गई शपथ के दौरान जवानों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हर परिस्थिति में समर्पित रहने का संकल्प लिया।

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कौन है?

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ मेरु, हजारीबाग के महानिरीक्षक धीरेंद्र संभाजी कुटे उपस्थित रहे। उन्होंने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। अपने संबोधन में उन्होंने नवआरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आज से वे औपचारिक रूप से सीमा सुरक्षा बल का हिस्सा बन गए हैं, जो भारत की पहली रक्षा पंक्ति है। उन्होंने जवानों से ईमानदारी, अनुशासन और साहस के साथ कर्तव्य निभाने का आह्वान किया।

प्रशिक्षण के दौरान

प्रशिक्षण के दौरान नवआरक्षकों को शारीरिक दक्षता, हथियार संचालन, विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों, मानवाधिकारों, आतंकवाद व उग्रवाद से निपटने के साथ-साथ खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों का भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। समारोह में जवानों के माता-पिता और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अभिभावकों ने अपने बच्चों को वर्दी में देखकर गर्व और भावुकता जाहिर की।

हजारीबाग स्थित बीएसएफ मेरु प्रशिक्षण केंद्र से निकलकर ये जवान अब देश के कोने-कोने में तैनात होकर राष्ट्र सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे, जो हजारीबाग और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

Share This Article