RIP Guruji: झारखंड विधानसभा में गुरुजी को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

2 Min Read

RIP Guruji:

राची। झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर मंगलवार को झारखंड विधानसभा लाया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। अंतिम दर्शन के बाद उनकी अंतिम यात्रा पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हुई।

झारखंड की राजनीति के स्तंभ और आदिवासी समाज की आवाज, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया था। यहां श्रद्धांजलि देने के लिए एक घंटे तक पार्थिव शरीर को आमजन, विधायकों और विशिष्ट अतिथियों के दर्शनार्थ रखा गया था।

कई मंत्री और नेताओं ने दी श्रद्धांजलिः

इस दौरान माहौल भावुक था और पूरा परिसर “गुरुजी अमर रहें” के नारों से गूंज रहा था। मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय मंत्री जुम्मेल उरांव, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, झारखंड सरकार के कई मंत्री और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के विधायक मौजूद रहे।

शिबू सोरेन एक असाधारण व्यक्तित्व थेः डेरेक ओ’ब्रायन

दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन भी मोरहाबादी स्थित उनके आवास पहुंचे। उन्होंने कहा-
“ममता बनर्जी और हम सभी तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। शिबू सोरेन सच में एक असाधारण व्यक्तित्व थे।”

भारत रत्न देने की मांगः

इस मौके पर झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा-“गुरुजी की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। वे एक आंदोलनकारी और गरीबों की आवाज थे। मैं भारत सरकार और महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह करता हूं कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। वे इसके सच्चे हकदार हैं।”

नेमरा गांव के लिए रवाना हुई अंतिम यात्राः

विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद, शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा रामगढ़ जिले के पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हो गई। यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें 

RIP Guruji: झारखंड विधानसभा में गुरुजी को दी गई अंतिम विदाई


Share This Article
Exit mobile version