Land mafia: गिरिडीह में भू-माफिया के खिलाफ परिवार का अनिश्चितकालीन धरना

Juli Gupta
2 Min Read

Land mafia:

गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले के गावां प्रखंड कार्यालय के सामने एक परिवार ने भू-माफिया के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। पटना पंचायत के बगदेडीह गांव निवासी रघुनाथ बढ़ई अपने पूरे परिवार के साथ प्रदर्शन पर बैठ गए। उनका आरोप है कि कुछ प्रभावशाली भू-माफिया उनकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

रघुनाथ बढ़ई का कहना है

रघुनाथ बढ़ई का कहना है कि वह वर्षों से उस जमीन पर खेती कर रहे हैं और यही उनकी जीविका का प्रमुख साधन है। उन्होंने इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन और अंचल कार्यालय से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासनिक चुप्पी से हताश होकर अब वे धरना स्थल से पीछे नहीं हटने की चेतावनी दे रहे हैं।धरने में रघुनाथ बढ़ई के साथ उनकी पत्नी, बच्चे और अन्य परिजन भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भू-माफिया उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन की मौन सहमति से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।

पीड़ित परिवार की मांग

पीड़ित परिवार ने गावां के अंचलाधिकारी (सीओ) से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे प्रशासनिक कार्यालय के सामने ही धरना जारी रखेंगे।इस पूरे मामले ने जमीन विवाद और प्रशासनिक निष्क्रियता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले में कार्रवाई करता है।

इसे भी पढ़ें

पंजाब पुलिस की सख्त कार्रवाई: किसानों को धरनास्थल से हटाया, 200 हिरासत में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं