illegal mica transportation: गिरिडीह में अवैध माइका ढुलाई पर बड़ी कार्रवाई, दो मिनी ट्रक जब्त

Anjali Kumari
2 Min Read

illegal mica transportation:

गिरिडीह, एजेंसियां। गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल प्रशासन ने अवैध माइका (ढिबरा) खनन और ढुलाई के खिलाफ मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना मिलने पर एसडीएम अनिमेश रंजन ने पुलिस टीम के साथ विशेष अभियान चलाया। सूचना के अनुसार क्षेत्र में अवैध माइका की बड़े पैमाने पर ढुलाई की जा रही थी, जिसके बाद तुरंत घोड़थम्बा–जमुआ मार्ग पर नाकाबंदी की गई।

दो मिनी ट्रक जब्त:

नाकाबंदी के दौरान दो मिनी ट्रक पकड़े गए जिनमें भारी मात्रा में ढिबरा भरा हुआ था। दोनों वाहनों को धनवार थाना परिसर में जब्त कर रखा गया है। पुलिस ने वाहनों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और टीम इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी है।

एसडीएम के अनुसार:

एसडीएम ने बताया कि इलाके में अवैध खनन और ढिबरा ढुलाई का एक सक्रिय नेटवर्क लंबे समय से काम कर रहा था। प्रशासन का लक्ष्य इस अवैध गतिविधि को पूरी तरह खत्म करना है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाता है, बल्कि पहाड़ों, पर्यावरण और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को भी गंभीर नुकसान पहुंचाता है। अचानक की गई इस कार्रवाई के बाद माइका तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Share This Article