Palamu railway updates
पलामू। पलामू जिले के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पलामू–रांची–नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (12877/12878) का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव अब आधिकारिक रूप से तय हो गया है। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह सुविधा 23 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जिससे हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
सांसद करेंगे ठहराव का शुभारंभ
इस मौके पर पलामू के सांसद Vishnu Dayal Ram आज रात 10 बजे मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में गरीब रथ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ठहराव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।
जनता से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
सांसद विष्णु दयाल राम ने हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने विशेष रूप से मोहम्मदगंज, हैदरनगर, उटारी रोड और कांडी प्रखंड की जनता से इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का आग्रह किया है।
यात्रियों के लिए जीवनरेखा है गरीब रथ
सांसद ने कहा कि Ranchi–New Delhi Garib Rath Express झारखंड और बिहार के लाखों यात्रियों के लिए जीवनरेखा की तरह है। इस ट्रेन से प्रतिदिन छात्र, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी, मरीज और आम यात्री दिल्ली सहित अन्य महानगरों की यात्रा करते हैं।
मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव से न सिर्फ पलामू संसदीय क्षेत्र, बल्कि बिहार सीमा से सटे कई गांवों के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगी रफ्तार
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस ठहराव से क्षेत्र में आवागमन आसान, शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े शहरों से जुड़ाव और मजबूत होगा। यह सुविधा पलामू जिले के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
