Garhwa liquor smuggling: गढ़वा में शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार, एक करोड़ की शराब जब्त

Juli Gupta
2 Min Read

Garhwa liquor smuggling:

गढ़वा, एजेंसियां। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गढ़वा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिले में पुलिस ने राजस्थान से बिहार भेजी जा रही करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की शराब को जब्त किया है। यह कार्रवाई मेराल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर की गई।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान के बीकानेर से भारी मात्रा में शराब की खेप एक कंटेनर ट्रक के जरिए बिहार भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेराल थाना पुलिस की एक विशेष जांच टीम गठित की गई। साथ ही, तस्करी को रोकने के लिए बिहार पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया गया।

एनएच-39 पर पकड़ा गया कंटेनर

जांच टीम ने एनएच-39 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 1070 पेटियां शराब बरामद की गईं। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, यह खेप बिहार में अवैध रूप से खपाने के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन लोग शामिल हैं और इसका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला हुआ है।

अवैध शराब पर सख्ती

गढ़वा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article