Liquor smuggling:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो एम्बुलेंस का रूप देकर शराब की सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान रितिक के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम से दिल्ली तक अवैध रूप से शराब सप्लाई करता था। आरोपी मारुति ईको कार को एम्बुलेंस के रूप में तैयार करता था और इसमें भारी मात्रा में शराब लादकर पुलिस की नजरों से बचता था।
नजफगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर आरोपी को धर दबोचा गया। जांच के दौरान गाड़ी से कई पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 310/2025, थाना नजफगढ़ में मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है
पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सक्रिय था और शराब की सप्लाई को एम्बुलेंस का रूप देकर छुपाया जा रहा था। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से यह अवैध शराब सप्लाई नेटवर्क बड़े स्तर पर प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह मामला राजधानी में शराब तस्करी और अवैध सप्लाई पर पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है। गुप्त सूचना और समय पर कार्रवाई ने बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबार को रोकने में मदद की है।
इस गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया है कि अवैध शराब सप्लाई नेटवर्क किसी भी समय नए और चालाक तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है। पुलिस का मानना है कि आरोपी और उसके सहयोगियों के पकड़ में आने से राजधानी और आसपास के इलाकों में शराब तस्करी पर कड़ी रोक लगेगी।
इसे भी पढ़ें



