उग्र छात्रों ने चेयरमैन की कार के शीशे तोड़े, पुलिस ने भांजी लाठी, कई घायल

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। जेएसएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस के इस बल प्रयोग में कई छात्रों को चोट लगी है। लाठी चार्ज के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल है।

बता दें कि सीजीएल परीक्षा को रद्द करने और आयोग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर छात्र वहां घेराव प्रदर्शन कर रहे थे। इसके लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र JSSC मुख्यालय पहुंचे थे।

पुलिस उन्हें बार-बार पीछे हटने को कह रही थी। परंतु छात्र अड़े थे कि आयोग के अध्यक्ष नीराज सिन्हा को बाहर बुलाया जाये। इसी बीच कुछ छात्रों ने पत्थर मार कर जेएसएससी चेयरमैन नीरज सिन्हा की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी।

इसके बाद ही पुलिस ने छात्रों को पीछे धकलने के लिए जोर अजमाइश की, तो छात्रो उग्र हो गये। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई।

बताते चलें कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में गड़बड़ी से छात्र आक्रोशित हैं। लाठी चार्ज होने के बाद छात्रों ने भी उधर से पुलिस पर पत्थर फेंके हैं। पथराव में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। पुलिस छात्रों को खदेड़ चुकी है।

इसे भी पढ़ें

कोर्ट ने दी ज्ञानवापी में हिंदुओं को पूजा की अनुमति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं