पहली बार लेजर शो से दिखेगा श्री कृष्ण लीला व रामायण का दृश्य, दही-हांडी के विजेता को मिलेंगे एक लाख रुपए [For the first time, the scene of Shri Krishna Leela and Ramayana will be seen through laser show, the winner of Dahi-Handi will get one lakh rupees]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 26 को

रांची। 14 अगस्त से ही बाल गोपाल की झूलन से ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत हो गई है। प्राचीन श्रीराम मंदिर न्यास समिति के विजय कुमार ने बताया कि मंदिर के स्थापना काल से ही जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ बाल गोपाल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी होगी। 26 अगस्त को रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

मुख्य पुजारी महंत गोकुल दास पूजा संपन्न कराएंगे। महोत्सव के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत होंगे विजेता

रांची जिला श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के सौजन्य से इस वर्ष 24 व 25 अगस्त को मोरहाबादी में भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

24 अगस्त को बाल गोपाल-राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। वहीं, 25 अगस्त को भजन संध्या, श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्य मंचन और महिला-पुरुष दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

झारखंड व बाहर के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण भजन संध्या का कार्यक्रम साथ-साथ चलता रहेगा। इस अवसर पर पूरे मोरहाबादी मैदान में आकर्षक विधुत सज्जा की जाएगी और श्रीकृष्ण का झूलन सजाया जाएगा।

इस साल का मुख्य आकर्षण लेजर शो के द्वारा श्री कृष्ण लीला व रामायण का दृश्य होगा। मैदान में लगे एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

समिति के मुख्य संरक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि बीते 8 वर्ष से यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत पहले दिन स्थानीय गीतांजलि बैंकवेट हॉल मोरहाबादी में बाल गोपाल तथा बाल राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी।

इसमें छह माह से 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसके लिए पंजीयन कराना होगा। पहला ग्रुप छह माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए व दूसरा ग्रुप 6 से 12 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए होगा।

दही-हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 वर्ष के ऊपर की उम्र सीमा तय की गई है।

पुरुष वर्ग के लिए हांडी की ऊंचाई 20 फीट, महिला लिए 17 फीट, महिला विजेता को 55 हजार का पुरस्कार

पुरुष वर्ग के लिए हांडी की ऊंचाई 20 फीट व महिला वर्ग के लिए 17 फीट रखी जाएगी। पुरुष गोविंदा टीम के प्रथम विजेता को 1,01000 रुपए, द्वितीय विजेता को 41 हजार रुपए की नकद राशि और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार रुपए की नकद राशि व ट्रॉफी दी जाएगी।

महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 55 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए निर्धारित है।

सभी विजेताओं को ट्रॉफी भी दी जाएगी। प्रत्येक टीम को 5 मिनट का समय दिया जाएगा। निर्णायक मंडली का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।

साथ ही नशापान कर किसी भी प्रतिभागी को प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। दही-हांडी प्रतियोगिता में इंट्री शुल्क 3100 रुपए रखा गया है।

प्रवेश फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। समिति अध्यक्ष विनोद गोप, संरक्षक राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय सोनी, राजेश गुप्ता, राहुल गौतम, रोहित सिंह, तरुण मलिक व अन्य सदस्य शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

इस बार जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के जन्म की शुभ घड़ी का योग, ये हैं पूजा का शुभ मुहूर्त

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं