रांची सदर अस्पताल में लिमबर्ग फ्लैप से पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी [First time pilonidal sinus surgery with Limberg flap in Ranchi Sadar Hospital]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग की टीम ने पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी लिमबर्ग फ्लैप के द्वारा की। नामकुम के रहने वाले 18 वर्षीय मरीज को पिछले एक साल से पीठ के निचले भाग से पानी आ रहा था। इसके इलाज की कई विधियां है।

इसमें से सबसे अच्छी विधि लिमबर्ग फ्लैप के द्वारा सर्जरी है। बाकी सर्जरी की विधि में दोबारा होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। यह बीमारी आमतौर पर उन लोगों को ज्यादा होती है, जिनके पीठ और निचले भाग में बाल अधिक होते हैं।

आमतौर पर यह उन छात्रों को ज्यादा होती है, जो ज्यादा देर तक बैठकर पढ़ाई करते हैं या ड्राइवर,टेलर आदि जो काफी देर तक एक ही पोजीशन में बैठे रहते हैं। इस विधि में खराब भाग को काटकर बिल्कुल हटा दिया जाता है और उसके जगह पर बगल के चमड़े को बैठा दिया जाता है।

ऑपरेशन करने वाली टीम में सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर विकास बल्लभ,सिस्टर नेली, ओटी असिस्टेंट सुशील, मोहित सिन्हा एवं आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

रांची के सदर अस्पताल में अब मरीजों को रिपोर्ट के लिए नहीं लगानी होगी दौड़

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं