रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित छठे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फा) के चेयरमैन ऋषि प्रकाश मिश्रा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।
लालपुर थाने में कार्यपालक दंडाधिकारी जफर हसनात की ओर से यह प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है। एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि जिफ्फा के आयोजन में बिना अनुमति के झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर और राज्य के अधिकारिक लोगो का इस्तेमाल किया गया, जो कानूनी रूप से गलत है।
इसे भी पढ़ें

