Election Commission:
रांची। झारखंड में निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। यह सुनवाई पूर्व पार्षद रोशनी खलखो की अवमानना याचिका पर जस्टिस आनंदा सेन की अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सुमित गाड़ोदिया ने पक्ष रखा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने अदालत को क्या बताया?
राज्य निर्वाचन आयोग ने अदालत को बताया कि निकाय चुनाव से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं और संबंधित दस्तावेज भी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिए गए हैं। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट से कहा कि चुनाव की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए आयोग को 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय चाहिए, जबकि मतदान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 45 दिन और आवश्यक हैं। इसके आधार पर आयोग ने कुल मिलाकर लगभग साढ़े तीन महीने का समय मांगा।

