DSPMU: B.sc. इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 25 जुलाई तक आवेदन [DSPMU: Application for B.Sc. Electronics by 25th July]

Juli Gupta
1 Min Read

DSPMU:

रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य छात्र चांसलर पोर्टल के माध्यम से 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. जेपी शर्मा ने बताया कि इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंटरमीडिएट या 12वीं साइंस में 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। यह जॉब ओरिएंटेड कोर्स है।

सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं है। आज के दौर में युवाओं को ऐसे कोर्स में पढ़ाई करने की जरूरत है जिसमें रोजगार सुलभ हो।

इसे भी पढ़े

DSPMU : 6 HOD बने सीनेटर, डॉ. अनुपम के नाम पर विवाद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं