डीआईजी अनूप बिर्थरे पहुंचे बुढ़मू, प्रखंड कार्यालय मे कि हाई लेबल मीटिंग [DIG Anup Birthare reached Budhmu, held a high level meeting in the block office]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

बुढ़मू : रांची जिले के बुढ़मू मे उग्रवादियों का सफाया करने को लेकर रांची के डीआईजी अनूप बिर्थरे एक बार फिर बुढ़मू पहुंचे, और सभी वरिय पुलिस पदाधिकारियों से कि हाई लेबल मीटिंग, बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए डीआईजी अनूप बिर्थरे ने कहा कि बुढ़मू , खलारी, ठाकुरगांव, पिठोरिया, चान्हों , मैकलुस्की गंज सहित रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र मे उग्रवादी घटनाओ पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक कि गई। और बैठक मे विशेष रूप से बुढ़मू में रंगदारी मांगने व लेवी वसूलने सहित अन्य घटनाओ को अंजाम देने वाले विभिन्न उग्रवादियों गिरोह के संगठनों का सफाया करने को लेकर चर्चा कि गई , इसके लिए पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है, किसी भी नक्सली संगठन को बक्सा नहीं जाएगा, नक्सली व अपराधी संगठन को मदद पहुंचाने वालो व सहयोग करने वालों सभी लोगो का करवाई किया जाएगा।

बुढ़मू को उग्रवाद मुक्त करने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल कि तैनाती भी कि जाएगी, साथ ही पिछले दिनों बुढ़मू में अवैध बालू ढुलाई में लेवी व रंगदारी की मांग पर प्रकाश डालते हुए डीआईजी ने कहा कि ग्रामीण जनता भय मुक्त वातावरण मे काम कर सके, इसके लिए पुलिस कि ओर से विशेष रणनीति बनाई गई है.

लोग डरे नहीं निर्भीक होकर अपने क्षेत्रो मे काम करें, बहुत जल्द उग्रवादियों का सफाया कर दिया जाएगा।

बैठक से पूर्व जैसे ही रांची के डीआईजी अनूप बिर्थरे बुढ़मू पहुंचे उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। और पुलिस पदाधिकारीयों के द्वारा डीआईजी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौके पर बैठक मे रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, बेड़ो डीएसपी एवं बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार, मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार, लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव और चान्हों, मैक्लुस्की गंज के थाना प्रभारी के साथ ही दर्जनों वरिय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

CAT 2024 का रिजल्ट जारी, 14 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं