BCCL Block-2: बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में बड़ा हादसा, साइलो प्लांट गिरा

Juli Gupta
1 Min Read

BCCL Block-2:

धनबाद। बीसीसीएल के ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में देर रात करीब 11:30 बजे साइलो प्लांट अचानक गिर गया। हादसे में एक कर्मचारी प्लांट के ऊपर फंस गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

80 फीट ऊंचा और करोड़ों रुपये की लागत से तैयार यह साइलो प्लांट अचानक ढह गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बीसीसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी की। अभी विस्तृत जानकारी और अन्य प्रभावितों की स्थिति का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें

Landslide in Kullu-Manali: दिल्ली में यमुना का पानी घरों में घुसा, पूरे पंजाब में बाढ़, 30 की मौत, कुल्लू-मनाली में लैंडस्लाइड से मौतों की संख्या बढ़कर हुई 10

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं