Gangster Prince Khan:
धनबाद। धनबाद के वासेपुर में मंगलवार की सुबह पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की। वासेपुर, पांडर पाल, शमशेर नगर, रहमतगंज, आर मोड़, नबीनगर, कबड्डी पट्टी, नया बाजार और निषाद नगर सहित करीब 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। यह ऑपरेशन लगभग पांच घंटे तक चला, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वासेपुर में भारी मात्रा में विदेशी हथियार और शूटर पहुंचे हैं और किसी बड़ी वारदात की साजिश रची जा रही है। इस सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए धनबाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
गिरफ्तारों में कई पुराने अपराधी शामिल
गिरफ्तार लोगों में शमशेर नगर के फिरोज मलिक, लाडला खान, साहेब कुरैशी, मोहम्मद डब्ल्यू, आरिफ डीजे, परवेज खान और मोहम्मद तौसीफ सहित कई पुराने अपराधी शामिल हैं, जो पहले भी प्रिंस खान के लिए जेल जा चुके हैं।
हथियार, नकदी और दस्तावेज बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, नगद राशि और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी जब्त सामान को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस का फोकस नेटवर्क तोड़ना
धनबाद पुलिस अब प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि अपराधियों के अलावा कई कारोबारी और जमीन दलाल भी इस गिरोह से जुड़े हुए हैं। पुलिस ऐसे सभी लोगों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में है। प्रिंस खान, जो इस वक्त दुबई में बैठकर कोयलांचल और झारखंड के कई हिस्सों में अपना नेटवर्क चला रहा है, उसके खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। वासेपुर में इस रेड के बाद इलाके में दहशत और अफवाहों का माहौल बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें



