ड्यूटी के दौरान उग्रवादी हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को मिलेगे 60 लाख [Dependents of policemen martyred in militant violence while on duty will get Rs 60 lakh]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। झारखंड में ड्यूटी के दौरान उग्रवादी हिंसा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों और केंद्रीय सेवा के पुलिसकर्मियों को विशेष मुआवजा दिया जायेगा।

मुठभेड़ के दौरान मौत होने पर 60 लाख रुपये और जख्मी होने पर इलाज का संपूर्ण खर्च दिया जाएगा।

इसके अलावा शहीद के बच्चों को पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये और शव को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।

रोड एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर 35 लाख और बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च दिया जायेगा। सांप काटने या मलेरिया से मौत पर 35 लाख रुपये तक दिये जायेंगे।

नक्सली या आतंकी घटना में लोगों की मौत को लेकर गाइडलाइन तैयारः

उग्रवादी या आतंकवादी हिंसा पर सामान्य नागरिकों की मौत होने पर उनके आश्रितों के अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में प्रस्तुत गाइडलाइन बनाई गई है।

पुराने मामलों में भी इसके तहत निष्पादन किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें

सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, कई घायल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं