Nandi Overbridge: देवघर में नंदी ओवरब्रिज के नीचे कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप, जांच जारी

Anjali Kumari
1 Min Read

Nandi Overbridge

देवघर। देवघर शहर के नंदन पहाड़ स्थित नंदी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बुधवार सुबह कांस्टेबल राजू का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जसीडीह थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि डूबने की आशंका जताई जा रही है। वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। मृतक की पहचान देवघर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल राजू के रूप में होने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और परिजनों से पूछताछ सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कांस्टेबल वहां कैसे पहुंचे और किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई।

Share This Article