Bano station: बानो स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज

1 Min Read

Bano station:

रांची। रांची रेल मंडल के बानो स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज हो गई है। ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर इस मांग को दोहराया है।

जोशी ने बताया कि बानो एक जनजातीय बहुल क्षेत्र है, जो विकास के मामले में काफी पिछड़ा है। यहां के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के लिए रांची और राउरकेला जैसे शहरों पर निर्भर हैं। लेकिन, पर्याप्त परिवहन सुविधा न होने से उन्हें परेशानी होती है।
इन ट्रेनों के ठहराव की मांगः

15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

02831/02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
18105/18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (तीन दिन सप्ताह में)

इलाके का विकास होगाः

जोशी का कहना है कि इन ट्रेनों के ठहराव से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

Goods train derailed: कोडरमा-कोवाड़ रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतरी; ट्रेनों का परिचालन ठप


Share This Article
Exit mobile version